छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

राजनांदगांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से बड़े पैमाने पर नक्सल सामग्री बरामद की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 1, 2019, 8:18 AM IST

राजनांदगांव: वनांचल क्षेत्र कोहका के पुकदा और कोरचा के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जंगल में तकरीबन 12 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे. मुठभेड़ में किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जहां मुठभेड़ हुई है वहां नक्सली अपना ठिकाना बनाने के फिराक में थे. पुलिस ने घटनास्थल से नक्सल सामग्री बरामद की है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों के कोरचा के जंगल में होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और आइटीबीपी की टीम मौके के लिए रावाना हुई. सर्चिंग पार्टी जैसे ही जंगल के पास पहुंची नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से सामान छोड़कर भाग निकले.

नक्सल सामान बरामद
सर्चिंग पार्टी को मौके से एक नग क्लेमोर माइंस, जेरीकन, स्टील बर्तन और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग पार्टी ने आस-पास के इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि नक्सली यहां लंबे समय से अपनी पैठ बनाए हुए थे और नए ठिकाने के रूप में यहां पर दैनिक उपयोग की सामग्री और अत्याधुनिक हथियारों की खेप उतार कर रखे हुए थे.

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग जारी
सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा का कहना है कि नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता खबर मिली थी. सर्चिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. नक्सलियों ने मौके से हथियार व रसद बरामद किए हैं, फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details