छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओपी गुप्ता मामला: पीड़िता के परिजनों को ओडिशा से लेकर लाई पुलिस

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निजी सचिव रहे ओपी गुप्ता पर नाबालिग ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में परिजनों का बयान दर्ज कराने राजनांदगांव बुलाया गया था. जहां से परिजनों का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने उन्हें ओडिशा से खोज निकाला है.

पुलिस थाना, राजनांदगांव.
पुलिस थाना, राजनांदगांव.

By

Published : Mar 19, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:08 PM IST

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निजी सचिव रहे ओपी गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग के परिजनों को पुलिस ने आखिरकार ढूंढ निकाला है. पुलिस पीड़िता के परिजनों को ओडिशा के नयागढ़ से सकुशल वापस लेकर राजनांदगांव आ चुकी है. यहां पुलिस अनुसूचित जनजाति थाने में परिजनों समेत आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पीड़िता के अपहृत परिजनों को ओडिशा से ढूंढ कर लाई पुलिस

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निजी सचिव रहे ओपी गुप्ता पर नाबालिग ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओपी गुप्ता पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया था. मामले में परिजनों का बयान दर्ज कराने राजनांदगांव बुलाया गया था. जहां से पूरे परिवार गायब हो गया था.

इस घटना के बाद पीड़िता के अन्य रिश्तेदारों ने इस मामले को लेकर मीडिया के जरिए गुहार लगाई थी. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस FIR दर्ज कर लापता परिजनों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने परिजनों की खोज के लिए ओडिशा भी एक टीम भेजी. जहां नयागढ़ से पुलिस ने परिजनों को खोज निकाला. पुलिस इस घटना से जुड़े 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है. लेकिन इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बचती दिखाई दे रही है.

मीडिया से बचते दिखे SP

केस हाईप्रोफाइल होने के चलते इस मामले में पुलिस गुपचुप तरीके से काम कर रही है. मीडिया को किसी भी तरीके की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. वहीं जैसे ही पुलिस की टीम पीड़िता के परिजनों को लेकर लौटी तब एसपी बीएस ध्रुव भी मौके पर पहुंचे. यहां मीडिया से वे बच कर निलकते दिखे.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details