सावधान! बगैर मास्क के निकले तो खैर नहीं, ताबड़तोड़ हो रही है चालानी कार्रवाई - बगैर मास्क
राजनांदगांव के डोंगरगांव इलाके में एक बार फिर कोरोना वायरस भयावह होता दिख रहा है. डोंगरगांव इलाके से 122 कोरोना संदिग्धों का जांच के लिए सैंपल लिए गया है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी कोरोना को लेकर एक्शन मोड़ पर नजर आ रहा है. 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है.
डोंगरगांव में ताबड़तोड़ हो रही चालानी कार्रवाई
By
Published : Nov 23, 2020, 9:55 PM IST
डोंगरगांव:छत्तीसगढ़ सहित ब्लॉक स्तर में भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर नगर पंचायत और पुलिस की टीम ने चालानी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने 24 लोगों पर चालानी कार्रवाई की. नगर के पुराने बस स्टैंड में नगर पंचायत और पुलिस टीम बैगर मास्क के चलने वालों पर कार्रवाई की.
डोंगरगांव में ताबड़तोड़ हो रही चालानी कार्रवाई
डोंगरगांव पुलिस ने बाइक और पैदल चलने वाले लोग, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था, उनपर पुलिस ने कार्रवाई की है. ऐसे कुल 24 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों से 2400 रुपये की वसूली की गई. इस अभियान में नगर पंचायत के गिरीश साहू, कमल कोठारी, उमा पाल, टामन पटेल सहित पुलिस टीम उपस्थित रही.
क्षेत्र में अब कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. इसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को कोविड-19 के एन्टीजन टेस्ट में 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3 डोंगरगांव के हैं, जबकि 4 क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से हैं. 15 दिनों से इक्का-दुक्का मरीज ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
सोमवार को डोंगरगांव ब्लॉक में कुल 122 संभावितों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. बीएमओ डॉ रागिनी चन्द्रे से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक में 110 संभावितों के किए गए. एन्टीजन टेस्ट में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें नगर के वार्ड 5, वार्ड 9 और शनि मंदिर के मरीज शामिल हैं. वहीं 17 संभावितों का आरटीपीसीआर और 3 का ट्रूनॉट पद्धति से टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. अभी रिपोर्ट आनी बाकी है.
छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 22 दिनों में कोरोना ने अब तक 322 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 23 हजार 436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को कोरोना से 13 लोगों को की मौत हो गई.