राजनांदगांव:आईपीएल सट्टे की देनदारी की वजह से अगवा नाबालिग लड़के को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस की टीम लगातार IPL के मैच पर सट्टा लगाने और लगवाने वाले पर कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की टीम जिलेभर में अभियान चलाकर सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीम ने मंगलवार को गुड़ाखू लाइन इलाके से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है, जबकी दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के एक बड़े बुकी (सट्टा खिलाने वाला) राजा गिड़िया उर्फ नवरत्न को गुड़ाखू लाइन इलाके से गिरफ्तार किया है.
फोन नंबर की मदद से आरोपियों की तलाश
आरोपी के पास से पुलिस ने दो लाख 3 हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी के फोन से सट्टा खेलने और खिलाने वालों के नाम हैं. पुलिस मोबाइल फोन में मिले नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
लगता है करोड़ों का सट्टा