राजनांदगांव:डोंगरगढ़ ब्लॉक के मेढ़ा सोसाइटी के प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी को किसानों के केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. केसीसी लोन में फर्जीवड़े से दुखी होकर एक किसान ने आत्महत्या की थी. किसानों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बर्खास्त समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.
किसान के बेटे ने जहर खाकर दे दी थी जान:3 अप्रैल को खल्लारी के एक किसान के बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके पिता पर लोन था, जिसे फर्जी तरीके से सोसाइटी प्रबंधक द्वारा निकालने का आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया. वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक को बर्खास्त कर दिया था. पिछले दिनों बड़ी संख्या में ग्रामीण डोंगरगढ़ पुलिस थाने पहुंचे थे. कुलदीप विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी कुलदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.