राजनांदगांव : जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के बुकमरका के जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली कमला मरकाम के घायल होने की खबर थी. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 36 घंटे बाद सूड़ियाल गांव से महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली के शरीर में 2 गोलियां लगी हैं.
मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला नक्सली कमला को रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया है.
मौके से मिले थे खून के धब्बे
बता दें कि शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे मानपुर के बुकमरका जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले थे, लेकिन पुलिस पार्टी को मौके पर सर्चिंग के दौरान खून के धब्बे मिले थे. इसके चलते पुलिस की सर्चिंग पार्टी को भरोसा था कि मुठभेड़ में नक्सली घायल हुए हैं.
रविवार को भी पुलिस पार्टी की सर्चिंग जंगल के आसपास के इलाके में जारी रही. इस दौरान पुलिस की सर्चिंग पार्टी को सूड़ियाल गांव में इलाज कराने पहुंची महिला नक्सली कमला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.