राजनांदगांव/डोंगरगांव: क्षेत्र में आबकारी विभाग के नाक के नीचे मध्यप्रदेश की शराब लगातार बेचे जाने की खबर आ रही थी. लॉकडउन के बाद से ही शराब के अवैध शराब के कारोबार पर डोंगरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को पकड़ा है, वहीं एक आरोपी फरार है.
इस अभियान में कोकपुर गांव में एक चार पहिया वाहन में 34 पेटी मध्यप्रदेश की देसी शराब को परिवहन करते रंगे हाथों पकड़ा है. डोंगरगांव से रवाना पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की. जिसमें आरोपी अश्वनी कुमार और विकास खण्डारे को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी राजवीर सिंह राजपूत मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है.
जशपुर: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बिचौलिया गिरफ्तार
दोनो आरोपी आदतन अपराधी हैं
बताया जा रहा है कि 'इनमें से कुछ आदतन अपराधी हैं, जिनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री किए जाने के मामले बार-बार पुलिस को मिल रहे थे. पुलिस ने आरोपी अश्वनी चंद्रवंशी से 17 पेटी देसी शराब, चार पहिया वाहन और दूसरे आरोपी विकाश खण्डारे के कब्जे से 17 पेटी देसी शराब बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.