राजनांदगांव: घुमका थाना क्षेत्र में नशे की हालत में धुत युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इस बीच पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
राजनांदगांव: मां की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझाई गुत्थी - rajnandgaon news
राजनांदगांव में नशे की हालत में धुत युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. इस बीच पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले हीरेन साहू को नशे की लत थी, जिसके चलते वह आए दिन अपनी मां बैसाखिन बाई से झगड़ा करता था. घटना के दिन भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. इस बीच अपनी मां से विवाद होने पर उसने उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में घुमका पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप: हिरासत में 5 आरोपी, कोर्ट में पेश करने की तैयारी, SIT कर रही है जांच
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपी ने हत्या कर पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी से कड़ी पूछताछ की. इस बीच आरोपी पुलिस को कई गोल-मोल जबाव देता रहा, लेकिन अंत में पुलिस का शक यकिन में बदल गया और आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरोपी को जल्दी कोर्ट में पेश करने की तैयारी है.