छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी जुआरियों का जमावड़ा, तीन गिरफ्तार - rajnandgaon corona update

लॉकडाउन के दौरान भी जमावड़ा लगाकर जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बोरतलाव पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है.

police-arrested-3-people-who-gambling-during-lockdown-in-rajnandgaon
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 13, 2020, 3:34 PM IST

राजनांदगांव: पूरे देश में लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के बावजूद जुआरियों का हौसला बुलंद है. वे लॉकडाउन में भी जमावड़ा लगाकर जुआ खेल रहे हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को जुआ खेलते बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर के निर्देश पर थाना स्टाफ ने पकड़ा है.

लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे तीन जुआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही हैं, कि वे घर पर ही रहें. वहीं बहुत ही जरूरी काम होने पर ही परिवार का कोई एक सदस्य घर से निकले. इसके साथ ही नियमों का पालन करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है. इसी बीच रविवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग बोरतलाव बस्ती में जमावड़ा लगाकर जुआ खेल रहे हैं.

एक ही गांव के रहने वाले सभी आरोपी

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियोंकैलाश उके, किशोर उर्फ सेलानी सेंडे और बसंत मालेकर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सभी जुआरी बोरतलाव बस्ती के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details