राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के लालबाग थानाक्षेत्र (Lalbagh Police Station) से पुलिस (Police) ने रंगे हाथों 24 जुआरियों (24 gamblers) को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि इन गिरफ्तार (Arrested) जुआरियों के पास से 6 लाख 18 हजार रुपए की नगद राशि के साथ तास पत्ती जब्त की गई.
राजनांदगांव से 24 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा, लाखों रुपए हुए बरामद - gamblers
राजनांदगांव (Rajnandgaon) के लालबाग थाना (Lalbagh Police Station) क्षेत्र अंतर्गत शहर के पुराना ढ़ाबा क्षेत्र के एक घर में 52 पारी की महफिल सजी थी. वहीं, मुखबिर की सूचना पर लालबाग थाना पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते 24 जुआरियों (24 gamblers) को गिरफ्तार (Arrested) किया.
24 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा
दरअसल, राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के पुराना ढ़ाबा क्षेत्र के एक घर में 52 पारी की महफिल सजी थी. वहीं, मुखबिर की सूचना पर लालबाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जुआ खेलते 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि इन जुआरियों के पास से 6 लाख 18 हजार रूपये नगद सहित तास पत्ती बरामद की गई. वहीं, इन पर अब जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.
Last Updated : Nov 7, 2021, 10:48 PM IST