छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंडिया कैंप के लिए जय भवानी व्यायामशाला के भारोत्तोलन खिलाड़ियों का हुआ चयन - International Sub Junior Lifting Competition

जय भवानी व्यायाम शाला के भारोत्तोलन खिलाड़ियों का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है. यहां से प्रशिक्षण के बाद आगामी 18 से 24 अक्टूबर तक सिंगापुर में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर सब जूनियर भोरोत्तोलन प्रतियोगिता मे शामिल होंगे.

weightlifting player
भारोत्तोलन खिलाड़ी

By

Published : Aug 26, 2021, 10:26 PM IST

राजनांदगांव:जिले के जय भवानी व्यायाम शाला के भारोत्तोलन खिलाड़ियों का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है. यहां से प्रशिक्षण के बाद आगामी 18 से 24 अक्टूबर तक सिंगापूर में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सब जुनियर भोरोत्तोलन प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

राजनांदगांव शहर के जय भवानी व्यायाम शाला के भारोत्तोलन खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव और मिथलेश सोनकर का भारतीय भारोत्तोलन संघ ने इंडिया कैंप के लिए चयन किया है. इसी तरह राजनांदगांव जिले के जगदीश विश्वकर्मा का चयन आर्मी से हुआ है. छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन से खेलते हुए विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल हासिल किया है और अभी सेना में है. यहां से प्रशिक्षिण लेने के बाद खिलाड़ी आगामी 18 से 24 अक्टूबर को सिंगापूर मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

जय भवानी व्यायामशाला के संरक्षक पुरुषोत्तम आजमानी ने बताया कि बीते दिनों जय भवानी व्यायाम शाला के भारोत्तोलन खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव और मिथलेश सोनकर ने पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय जुनियर एवं सब जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आपना परचम लहराया है. सिनियर वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने सिल्वर और सब जुनियर वर्ग में मिथलेश सोनकर ने ब्राऊन मेडल जीता है. इसी तरह सेना की ओर से खेलते हुए राजनांदगांव के जगदीश विश्वकर्मा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है और इंडिया कैंप में अपना जगह बनाया है.

यहां से प्रशिक्षण के बाद आगामी 18 से 24 अक्टूबर को सिंगापूर में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय जूनियर सब जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. जय भवानी व्यायाम शाला के भारोत्तोलन खिलाड़ियों का इंडिया टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों और नगरवासियों के बीच हर्ष का माहौल बना है. राजनांदगांव के खिलाड़ियों द्वारा भारतीय भारोत्तोलन टीम का प्रतिनिधित्व करने पर गौरव का बात बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details