राजनांदगांव:राजनांदगांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में लगभग 15 सौ पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा (Placement camp organized at Rajnandgaon District Employment Office) है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार नौकरी पाने की चाहत के लिए रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं. शहर के तहसील कार्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार विभिन्न पदों पर रोजगार के लिए पहुंच रहे हैं. यहां 20 जून से 24 जून विभिन्न पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया जा रहा है.
बढ़-चढ़कर युवा ले रहे हिस्सा:युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कई निजी कंपनियों के द्वारा जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न अभ्यार्थियों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. इधर प्लेसमेंट कैंप की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं. रोजगार कार्यालय के उपसंचालक एस.व्ही. राजौरिया का कहना है कि विभिन्न निजी कंपनियों के द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जो कि 20 जून से 24 जून तक होगा. जबकि अगला प्लेसमेंट कैंप 28 जून से 30 जून तक किया जाएगा, जिसमें विभिन्न पदों पर युवा बेरोजगारों से आवेदन कर कंपनियों द्वारा पद भरे जाएंगे.