Pit In Field Of Rajnandgaon: राजनांदगांव के एक खेत में अचानक बना 15 फीट का गड्डा, इलाके में मची अफरा तफरी - pit in the field
Pit In Field Of Rajnandgaon: राजनांदगांव के तुमडीबोड गांव के खेत में अचानक गड्ढा बन गया. ये गड्ढा 15 फीट गहरा है. अचानक बने इस गड्ढे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ Rajnandgaon N ews
खेत में बना गड्ढा
By
Published : Jul 1, 2023, 10:26 PM IST
|
Updated : Jul 2, 2023, 12:02 AM IST
राजनांदगांव में खेत बना गड्ढा
राजनांदगांव:राजनांदगांव में जमीन का एक हिस्सा 15 फीट नीचे धंस गया है. दरअसल, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे तुमडीबोड गांव का ये मामला है. तुमडीबोड में एक किसान के खेत में अचानक 30 फीट गोलाकार और 15 फीट गहराई तक जमीन धंस गया. अचानक हुए इस गड्ढे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जांच में जुटे अधिकारी:सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी जांच करने पहुंचे. हालांकि अब तक इसका रहस्य अधिकारी भी नहीं सुलझा पाए है. कोई भी ये नहीं समझ पा रहा है कि ये जमीन इतना गहरा कैसे हुआ.
पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश:बता दें कि जिले में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस गड्ढे में 15 फीट तक बारिश का पानी जमा हुआ है. सभी इस बात से अचरज में हैं कि आखिरकार इतना बड़ा गड्ढा कैसे बन गया? इस गड्ढे को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े हैं. वहीं अचानक से गड्ढा बनने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है. हर कोई इस रहस्य को सुलझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये गड्ढा बना कैसे?
अचानक जमीन धंसने से लोगों में डर : अचानक जमीन धंसने से बने इस गड्डे की चौड़ाई तीस फीट है. जबकि 15 फीट ये गड्ढा गहरा है. इसमें बारिश का पानी जमा हो गया है. कैसे यहां की जमीन धंसी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. क्योंकि आसपास का क्षेत्र बिल्कुल ठीक है. गांव के दूर-दूर तक ऐसे जमीन धंसने की कोई घटना नहीं हुई है. यही कारण है कि ये गड्ढा कैसे बना जानने की लोगों की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है.