छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार - आरोपी शिक्षक

नशे के हालत में छात्राओं के साथ करता है गंदी हरकतें.

आरोपी

By

Published : Mar 12, 2019, 11:56 PM IST

राजनांदगांव: नशे में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमनी थाना क्षेत्र के बिरेझर गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नवीन कुमार पर नशे में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

गांववालों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया. जिसे पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है. मामला सोमवार का बताया जा रहा है.

वीडियो

लोगों ने स्कूल में जड़ा ताला
जानकारी के मुताबिक मिड-डे-मील के वक्त आरोपी शिक्षक ने पैसे गिनने के बहाने छात्रा को ऑफिस में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी की ये हरकत बाकी बच्चों ने देख ली और छुट्टी के बाद सरपंच को सारी बात बताई. जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया.

पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद सोमनी पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक को उसके घर नवागांव से गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details