छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंबई में KBC की शूटिंग पूरी, 23 अक्टूबर को स्क्रीन पर दिखेंगी छत्तीसगढ़ की पद्मश्री फूलबासन बाई - phoolbasan bai yadav in kbc

23 अक्टूबर शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के साथ राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान की पद्मश्री फूलबासन बाई यादव नजर आएंगी. हाल ही में इस शो की शूटिंग मुंबई में हुई है और इस शो में फूलबासन ने अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालों का जवाब दिया है.

phoolbasan bai yadav in kbc
23 अक्टूबर को स्क्रीन पर दिखेंगी छत्तीसगढ़ की पद्मश्री फूलबासन बाई

By

Published : Oct 14, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 9:52 PM IST

राजनांदगांव: महिला सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में नाम कमाने वाली राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान की पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने टेलीविजन के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शूटिंग पूरी कर ली है. फूलबासन बाई के शो का प्रसारण 23 अक्टूबर शुक्रवार को किया जाएगा. हॉट सीट पर फूलबासन का साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया है और इस शो में फूलबासन ने अच्छी खासी रकम जीती है.

हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रेसेंटर हैं. राजनांदगांव की पद्मश्री फूलबासन बाई को इस शो के कर्मवीर सेगमेंट में आमंत्रित किया गया था. हाल ही में इस शो की शूटिंग मुंबई में हुई है और इस शो में फूलबासन ने अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालों का जवाब दिया है. जानकारी के अनुसार पूरा कार्यक्रम अच्छा हुआ है और फूलबासन ने अच्छी खासी रकम जीती है. हालांकि जीती हुई रकम को लेकर खुलासा 23 अक्टूबर को शो के प्रसारण के साथ ही होगा.

वीडियो कॉल में मिली पूर्व IAS की मदद

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर सेगमेंट में पद्मश्री फूलबासन का साथ प्रसिद्ध अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने दिया. दोनों ने मिलकर अमिताभ बच्चन के कई सवालों का सही जवाब दिया और रकम जीती. इस शो में प्रतिभागियों को अमिताभ बच्चन कुल 4 लाइफ-लाइन देते हैं. इसी में एक लाइफ-लाइन वीडियो कॉल में एक सवाल के जवाब के लिए रेणुका शहाणे ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत आईएएस दिनेश श्रीवास्तव की मदद ली और उन्होंने सही जवाब देकर फूलबासन को रकम जीतने में मदद की.

पढ़ें- 'कौन बनेगा करोड़पति' में 10वीं पास सोनू ने लिया हिस्सा, टैलेंट का दिखाया कमाल

पद्मश्री फुलवासन यादव की मुंबई में अमिताभ बच्चन के साथ शो की शूटिंग बहुत अच्छी रही. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा और छत्तीसगढ़ में जो काम हो रहा है, उसे लेकर केबीसी के कर्मवीर शो में काफी सारी बातें हुईं. फूलबासन अपने जीवनकाल में पुरस्कार के रूप में मिली धनराशि का उपयोग समाज के कल्याण में खर्च करती आई हैं और KBC में जीती राशि भी इसी तरह के कामों में उपयोग में आएगी.

Last Updated : Oct 14, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details