खैरागढ़/राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए लॉकडाउन में एसी-कूलर और होटलों का कारोबार ठप हो गया है. लगभग आधी गर्मी लॉकडाउन में ही निकल गई, जिसके कारण लोग एसी-कूलर और पंखों की नई खरीददारी नहीं कर सके. वहीं लॉकडाउन की वजह से शादी सीजन भी पूरी तरह बिना कमाई के खत्म हो गया. इसका सीधा असर होटल व्यापारियों के साथ ज्वेलरी शॉप, कपड़ा और बर्तन के व्यापारियों पर पड़ा है. मई खत्म होने में 10-12 दिन बचे हैं, तब दुकानदारों को दुकान खोलने की छूट दी गई है.
छोटे व्यापारी भी इससे परेशान हुए हैं. बाजार खुलने के बाद भी इस क्षेत्र में ज्यादा ग्राहकी नहीं है. इसकी वजह से व्यापारियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान में एसी-कूलर वाली दुकानों में ग्राहकों का आना-जाना ही नहीं है. कूलर बनाने वाले भी स्टॉक कर खाली बैठ गए हैं. मई आते-आते कूलर, पंखे और एसी की बिक्री में बढ़ोतरी होती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन ने व्यपारियों से उनकी कमाई भी छीन ली.
व्यापारियों को हुआ नुकसान