छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन , कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

People violating lockdown rules Congress submitted memorandum to SDM in rajnandgaon
कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 27, 2020, 5:58 PM IST

राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें कि ETV भारत ने 25 मई को लॉकडाउन को लेकर बनाए गए नियमों की खैरागढ़ में अवहेलना होने की खबर चलाई थी. जिसका बुधवार को असर देखने को मिला है. इसी को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए धारा 188 के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि, आइसोलेशन में रह रहा परिवार बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, बावजूद इसके प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. खासकर अंचल के क्वॉरेंटाइन सेंटर की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. हालांकि, प्रशासन ने पंचायत सचिवों के साथ मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी लगाई है, लेकिन ज्यादातर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरोसे ही प्रवासी श्रमिकों की मॉनिटरिंग हो रही है.

पढ़े:शहर में पीलिया की बढ़ती समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने की निगम आयुक्त से मुलाकात

2 हजार 614 मजदूर क्वॉरेंटाइन

आंकड़ों के मुताबिक खैरागढ़ ब्लॉक में करीब 348 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जिसमें से 266 क्वॉरेंटाइन सेंटरों में से 2614 मजदूर ठहरे हैं. वहीं लगातार गांव लौट रहे श्रमिकों को इन्हीं क्वॉरेंटाइन सेंटरों में ही रखा जा रहा है. जिसके चलते जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर कंटेनमेंट जोन में तब्दील होता नजर आ रहा है. साथ बहुत से लोगों को होम असोलेसन में रखा गया है. लेकिन मजदूरों की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रहकर नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. जिस कारण शहर में संक्रमण फैलने का खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details