राजनांदगांव: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. बता दें कि ETV भारत ने 25 मई को लॉकडाउन को लेकर बनाए गए नियमों की खैरागढ़ में अवहेलना होने की खबर चलाई थी. जिसका बुधवार को असर देखने को मिला है. इसी को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए धारा 188 के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि, आइसोलेशन में रह रहा परिवार बाजार में खुलेआम घूम रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, बावजूद इसके प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर और होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. खासकर अंचल के क्वॉरेंटाइन सेंटर की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. हालांकि, प्रशासन ने पंचायत सचिवों के साथ मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी लगाई है, लेकिन ज्यादातर क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के भरोसे ही प्रवासी श्रमिकों की मॉनिटरिंग हो रही है.