राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ शासन ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. जिसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. रविवार को टोटल लॉकडाउन के दिन भी बाजारों में रोज की तरह भीड़ नजर आ रही थी, वहीं दुकानों पर लाइन लगाए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे. ऐसी स्थिति में शहर में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
राज्य सरकार शनिवार, रविवार को दुकाने खोलने के लिए केवल मेडिकल, दूध और फल के व्यापारियों को ही छूट दी गई है. इसी बहाने से लोग लगातार बेवजह अपने वाहनों में घूमने निकल रहे हैं और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बता दें कि जिले में अब तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को संक्रमण से बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है. पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15 से भी अधिक टेस्ट कर लिए है, जिसमें से अब तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. लेकिन टोटल लॉकडाउन के बाद भी लोग बेवजह घर से बाहर घूमते नजह आ रहे हैं.