राजनांदगांव : दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव किया. लोग यहां पानी, बिजली, सड़क, नाली सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निवारण किए जाने की मांग कर चुके हैं.
कौरिन भांठा दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कार्यालय में प्रदर्शन किया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. पहले भी कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की थी.