छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: FIR के आदेश के बाद जमातियों ने पुलिस को सौंपी पूरी जानकारी - राजनांदगांव प्रशासन ने जमातियों पर दर्ज किया अपराध

राजनांदगांव प्रशासन ने तबलीगी जमात के लोगों पर FIR के दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. FIR के आदेश जारी होते ही जमातियों ने परत दर परत पूरी जानकारी जिला प्रशासन को सौंप दी.

people-of-tabligi-jamaat-submitted-information-of-travel-history-to-rajnandgaon-collector
जामातियों ने खोला राज

By

Published : Apr 12, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 11:00 AM IST

राजनांदगांव: कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कल तबलीगी समाज के मरकज कनेक्शन वाले लोगों को जानकारी छिपाने पर FIR किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. FIR के आदेश जारी होते ही तबलीगी समाज के लोग परत दर परत जानकारी देना शुरू कर दिए हैं. समाज के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को समाज की पूरी सूची और ट्रैवल हिस्ट्री सौंप दी है.

जामातियों ने खोला राज

बता दें कि कोरबा के कटघोरा ब्लॉक में एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इस खबर ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे, मरकज से ताल्लुक रखने वाले तबलीगी समाज के लोगों की जिले में अलग-अलग स्थानों में होने की खबरें भी लगातार जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी. इसी बीच कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को तबलीगी समाज और उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ एक आदेश जारी किया. आदेश में तबलीगी समाज के मरकज कनेक्शन वाले लोगों को स्वयं से सामने नहीं आने पर जुर्म पंजीबद्ध करने के आदेश दिए गए.

कलेक्टर ने दी चेतावनी
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने पत्रकार वार्ता में कहा कि तबलीगी समाज के लोगों ने पूरा ब्यौरा प्रशासन को सौंप दिया है, जिले में सांप्रदायिक माहौल बना रहे. इसलिए प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब किसी भी प्रकार की अनर्गल जानकारी देने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई करेगा.

कल रात सौंपी प्रशासन को सूची
तबलीगी समाज के प्रमुख रशिद अहमद का कहना है कि कल देर रात जिला प्रशासन को समाज के लोगों की पूरी सूची सौंप दी गई है, जिसमें राज्य से बाहर से कोई नहीं थे, लेकिन 31 लोग राज्य के अलग-अलग जिलों में सफर किए हैं. वहीं 7 लोग जिले से बाहर गए हैं, जिले में कुल 108 परिवार निवासरत है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details