राजनांदगांव: कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कल तबलीगी समाज के मरकज कनेक्शन वाले लोगों को जानकारी छिपाने पर FIR किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. FIR के आदेश जारी होते ही तबलीगी समाज के लोग परत दर परत जानकारी देना शुरू कर दिए हैं. समाज के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को समाज की पूरी सूची और ट्रैवल हिस्ट्री सौंप दी है.
बता दें कि कोरबा के कटघोरा ब्लॉक में एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इस खबर ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे, मरकज से ताल्लुक रखने वाले तबलीगी समाज के लोगों की जिले में अलग-अलग स्थानों में होने की खबरें भी लगातार जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी. इसी बीच कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को तबलीगी समाज और उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ एक आदेश जारी किया. आदेश में तबलीगी समाज के मरकज कनेक्शन वाले लोगों को स्वयं से सामने नहीं आने पर जुर्म पंजीबद्ध करने के आदेश दिए गए.