राजनांदगांव :शहर के लखोली क्षेत्र के संतोषी नगर मुरमी खदान(Santoshi Nagar Murmi Mine) के लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने नगर निगम(Municipal Corporation Rajnandgaon) का घेराव कर दिया. सभी पट्टे की मांग लेकर निगम पहुंचे थे. ये लोग झुग्गी झोपड़ी हटाए जाने का नोटिस दिए जाने के बाद पट्टे की मांग के लिए पहुंच थे. लोगों ने 30 साल का पट्टा दिए जाने की मांग निगम से की है.
बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद नगर निगम का गेट बंद कर दिया गया था. गेट के बाहर ही खड़े होकर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी थी. लोगों का कहना था कि वोट मांगने के समय शासन ने बड़े-बड़े वादे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है. नेताओं ने उन्हें पट्टा दिए जाने की बात कही थी, लेकिन अब उन्हें पट्टा के बजाय वहां से हटने का नोटिस थमा दिया गया है. निगम के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नजूल भूमि में रहने वाले लोगों को पट्टा दिए जाने की बात कही थी. सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई है. अब इन लोगों को इस जगह से हटाया जा रहा है.