राजनांदगांव: डोंगरगांव में अर्जुनी गांव के शराब दुकान में लोगों की लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. मदिरा प्रेमियों की भीड़ को बेबस होकर पुलिस और प्रशासन देख रहा है. प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण अब अर्जुनी गांव में शराब दुकान को बंद करने की मांग जोर शोर से उठने लगी है. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण भीड़ की वजह से कहीं उनके गांव में न फैल जाए.
दरअसल, डोंगरगांव कंटेनमेंट जोन और रेड जोन घोषित है. बावजूद इसके अर्जुनी गांव में शराब प्रमियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. मामले में अर्जुनी ग्राम पंचायत में बीते 19 जून को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वसम्मिति से अर्जुनी के शराब दुकान को बंद करने का प्रस्ताव पास किया गया था. वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर बंद करने की कलेक्टर से मांग की गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव लोग कोरोना वायरस के खौफ में हैं, ऊपर से शराब की दुकान उनको और चिंता में डाल दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.