छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: राम मंदिर को लेकर लोगों में उत्साह, गांव-गांव में गूंजा राम का नाम

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. इसी के तहत डोंगरगांव नगर में भी राम भक्तों का खासा उल्लास देखने को मिला. शहर के चौक चौराहे, घर, दुकान, मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित की गई. इस साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई.

people-of-dongargaon-excited-about-ram-temple-land-worship-in-ayodhya
डोंगरगांव में गूंजा राम का नाम

By

Published : Aug 6, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 11:17 PM IST

डोंगरगांव: "सजा दो घर को आज गुलशन सा अवध में राम आये हैं, लगे कुटिया भी दुल्हन सी अवध में राम आये हैं" के साथ डोंगरगांव के लोगों ने भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए हुई भूमिपूजन पर जमकर उत्साह मनाया. कई पीढ़ियों की तपस्या, बलिदान और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 5 अगस्त 2020 को प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया गया. इसे लेकर डोंगरगांव के नगरवासी चौक-चौराहों पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहर को मनभावन बना दिया.

श्रीराम ने हमें विरोध से निकलकर बोध और शोध का मार्ग दिखाया

अयोध्या में राम मदिंर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा. इसी के तहत डोंगरगांव नगर में भी राम भक्तों का खासा उल्लास देखने को मिला. शहर के चौक चौराहे, घर, दुकान, मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित की गई. इस साथ ही जमकर आतिशबाजी किया गया. पुराने बस स्टैंड में श्रीराम के भव्य तस्वीर के सामने पूजा अर्चना की गई.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ के गेसराम ने राम मंदिर के लिए की कारसेवा, गोली भी खाई

राम मदिंर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर उत्साह

बता दें कि इस दौरान दीप जलाये गए, प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही राम और सीता के रूप लिए बच्चों के साथ फोटो लेकर खुशियां मनाई गई. नगर को देखकर रात का पूरा माहौल केसरिया रंग में सराबोर रहा. देर रात तक दीपावली के जैसे आतिशबाजी होती रही. लोगों में अयोध्या में राम मदिंर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह देख

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर लोगों में उत्साह
Last Updated : Aug 6, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details