छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PETROL-DIESEL: रेट घटने से राहत पर राज्य और केंद्र सरकार से स्थिर कीमत चाह रहे लोग

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की है. लेकिन इस को राहत कौन कितना अच्छा मान रहा है और कौन पेट्रोल डीजल के दामों में और कटौती का पक्ष ले रहा है. आईये जानते हैं छत्तीसगढ़ की जनता की राय...

PETROL-DIESEL
पेट्रोल और डीजल

By

Published : Nov 6, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:42 PM IST

बिलासपुर/कोरबा/जगदलपुर/राजनांदगांव/सूरजपुर: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर एक ओर आम आदमी परेशान था तो वही विपक्ष भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर था. लेकिन दीपावली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर देश की जनता को दिवाली से पहले बड़ी राहत दी. कीमतों में कटौती होने से एक ओर आम लोग केंद्र सरकार के निर्णय को ठीक बता रहे हैं तो वही कई राज्यों में कई नेता अब राज्य सरकारों से प्रदेश में सेस टैक्स में कटौती करने को कह रहे हैं.

स्थिर रहनी चाहिए कीमतें

बिलासपुर में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 102 रुपए 60 पैसा और डीजल 94 रुपए 51 पैसा है. यह कीमत शहर के सभी पेट्रोल पंप में नहीं है. बल्कि सभी में 10 पैसे से लेकर 50 पैसे तक का अंतर है. क्योंकि यह कीमत अलग-अलग कंपनियों के साथ ही दूरी के हिसाब से भी पेट्रोल की कीमत तय की जाती है. वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों ही सरकार को कीमतों को स्थिर और कम करने पर विचार करना चाहिए.

सरोज पांडेय का कांग्रेस को खुला चैलेंज, नहीं जीत पाएगी कवर्धा सीट

कम कटौती ऊंट के मुंह में जीरा

कोरबा जिले के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) का टर्मिनल है. यहां से कुछ दूरी पर स्थित जमनीपाली स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump at Jamnipali) में है. पेट्रोल के दाम 101 रूपये 56 पैसे, जबकि डीजल के दाम 93 रुपये 46 पैसे थे. जबकि जमनीपाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीपी नगर में पेट्रोल के दाम 101 रुपये 57 पैसे और डीजल के दाम 93 रुपये 47 पैसे था. 10 किलोमीटर के अंतर में एक पैसे का ही अंतर दर्ज किया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि इस अंतर को नजरअंदाज भी कर दिया जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाने जैसे ऊंट के मुंह में जीरा है.

कीमतों में स्थिरता से मिलेगी राहत

पेट्रल और डीजल की कीमतों पर बस्तरवासियों ने इसे नाकाफी बताया है. लोगों का कहना है कि बस्तर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां अधिकतर ग्रामीण खेती किसानी पर आधारित हैं. जिस तरह से डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. उससे उन्हें काफी फर्क पड़ा है और उनका काम भी काफी प्रभावित हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में और कम करती है तो काफी राहत मिलेगी.

कीमतों की कटौती पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

राजनांदगांव में भी सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी मे केंद्र सरकार की ओर से कटौती करने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई है. जिसमें 5 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल मे लगभग 13 रुपये की कटौती हुई है. लेकिन अभी राजनांदगांव में पेट्रोल लगभग 102.62 रुपये लीटर और डीजल लगभग 94.52 रुपये रुपए प्रति लीटर के हिसाब से लोगों को मिल रहा है. जिस पर लोग मिलजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सेस नहीं घटाने पर बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर के अग्रसेन चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के पुतले को गधे के पुतले पर बैठाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान भाजयुमो और भाजपा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये से ज्यादा की टैक्स पर छूट दी है. अब राज्य सरकार की बारी है, वह भी उनके की ओर से लिए जा रहे 25% वैट को समाप्त या कम करें. ताकि आम जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिल सके.

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details