छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: सफेद हाथी साबित हो रहा नगर निगम का वाटर एटीएम - वाटर एटीएम

राजनांदगांव में निगम ने लाखों रुपये खर्च कर वाटर एटीएम इंस्टॉल कराया था. लेकिन आज भीषण गर्मी में सारे वाटर एटीएम बंद पड़े हैं.

Municipal water ATM in rajnandgaon
वाटर एटीएम का बुरा हाल

By

Published : May 17, 2023, 11:00 PM IST

राजनांदगांव में वाटर एटीएम

राजनांदगांव: नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 6 वाटर एटीएम इंस्टॉल कराए थे. जिनमें से लगभग सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हैं. लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बंद पड़े हैं वाटर एटीएम:राजनांदगांव शहर के नए बस स्टैंड, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर, चौपाटी सहित कई जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया था. ताकि लोगों को एक रुपए में एक लीटर पानी मिल सके. लोग ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सकें. लेकिन यह वाटर एटीएम अब देखरेख के अभाव में सफेद हाथी साबित हो रहा है. लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. आज शहर में लगे सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हैं. लोगों को गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से वाटर एटीएम बनवाया गया था. लेकिन आज भीषण गर्मी में वाटर एटीएम बंद पड़ा है.

राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 6 वाटर एटीएम हैं. जिसमें से एक वाटर एटीएम को जिला अस्पताल को हैंड ओवर कर दिया गया है. 5 एटीएम अभी लगातार चल रहे हैं." -प्रणाय मेश्राम, सहायक अभियंता, नगर निगम राजनांदगांव

  1. Rajnandgaon News : तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक रात में की थी दो चोरियां
  2. छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर पटवारी, भूपेश सरकार से नाराजगी की वजह जानिए
  3. छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद पंजाब और दिल्ली मॉडल पर होगा काम: आप छत्तीसगढ़ सह प्रभारी



वाटर एटीएम का निर्माण आम लोगों को और राहगीरों को राहत देने के लिए बनाया गया था. लेकिन आज सभी वाटर एटीएम बंद पड़े हुए हैं. अब देखना होगा कि निगम बंद पड़े वाटर एटीएम को कब तक चालू करता है और लोगों को शुद्ध ठंडा पानी कब मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details