राजनांदगांव: दीपावली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Central Excise Duty) में कटौती की घोषणा की थी. कटौती के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये गिरावट दर्ज की गई थी. पेट्रोल- डीजल के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली. केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने से पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं.
पेट्रोल की कीमतों में अब भी राहत का इंतजार पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Price of Petrol And Diesel) में लगातार इजाफा हो रहा था. लेकिन अब दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती रिकॉर्ड की गई है.
पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट चाहती है कोरबा की जनता
राजनांदगांव में भी सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी मे केंद्र सरकार द्वारा कटौती करने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी आई है जिसमें 5 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल मे लगभग 13 रूपये की कटौती हुई है. वहीं अभी राजनांदगांव में पेट्रोल लगभग 102.62 रूपये लीटर और डीजल लगभग 94.52 रूपये रुपए प्रति लीटर के हिसाब से लोगों को मिल रहा है.
वहीं केंद्र सरकार की ओर से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम करने से लोगों ने राहत की सांस ली है और इसे अच्छा कहा है साथ ही लोगों ने प्रदेश सरकार से भी वैट कम करने की बात कही है. जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम और कम हो सके और लोग कम दामों में पेट्रोल और डीजल ले सकें. वहीं केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए हैं आज राजनांदगांव में पेट्रोल 102.62 रुपए लीटर और डीजल 94.52 रुपए लीटर पर मिल रहा है. जबकि एक्साइज ड्यूटी कब नहीं की गई थी. उससे पूर्व पेट्रोल 108.44 रुपए लीटर और डीजल 107.07 रुपए लीटर मिल रहा है. 3 नंवबर तक यह रेट था. लोगों ने राज्य सरकार से भी वैट कम करने की मांग की है. जिससे और सस्ते दर में पेट्रोल और डीजल लोगों को उपलब्ध हो सके.