राजनांदगांव:वार्ड 45 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अधिकारियों की लापरवाही से कचरे का अंबार लग गया है. विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजिनियर सीएस बेलचंदन के आश्वासन के बाद भी कचरे का अंबार नहीं हटाया गया. इससे नाराज कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए.
शहर के वार्ड क्रमांक 45 स्थित दीनदयाल कॉलोनी में लंबे समय से कचरे का ढेर कॉलोनी में पड़ा है. सफाई नहीं होने के चलते यहां व्यवस्था और भी गड़बड़ा गई है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अफसर मेंटेनेंस के नाम पर लगातार कॉलोनी वासियों से चार्ज तो वसूल रहे हैं. लेकिन सफाई कराने को लेकर के कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते कॉलोनी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलोनी में रहने वालों की शिकायतें
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 'सफाई नहीं होने से चारों तरफ कॉलोनी में गंदगी का आलम है. वहीं अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ने लगा है. कई बार अधिकारियों को इस बात की शिकायत करने के बाद भी अब तक व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं किया गया है'.