राजनांदगांव: देश में लॉकडाउन होने के बाद कई लोग अब भी बेखौफ शहर में घूमते दिखाई दे रहे हैं. शहर में लगभग 3000 से अधिक लोग दूसरे राज्य से आए हैं और बिना होम आइसोलेशन के शहर में घूम रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने का खतरा सब से ज्यादा माना जा रहा है. जिला पंचायत और स्वास्थ्य विभाग लगातार इस खतरे को देखते हुए घर पर रहने की अपील कर रहा है. देश-विदेश से आए व्यक्ति बीना होम आइसोलेसन के बाहर न निकलें.
जो व्यक्ति विदेश प्रवास से आए हैं, उन्हें जिला प्रशासन को सूचना देना अनिवार्य है. ऐसे व्यक्ति डॉक्टरी सलाह के अनुसार क्वारेंटाईन सेंटर में अनिवार्य रूप से भेजे जाएंगे. यदि जांच के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिलने पर सैंपल लिया जाएगा. पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव से प्रमाण-पत्र लेकर अपने आप को 28 दिन तक होम आईसोलेशन में रखना सुनिश्चित करेंगे.
अन्य राज्यों से आए व्यक्ति कराए जांच
जो व्यक्ति भारत के अन्य राज्यों से प्रवास कर जिले में आए हैं, ऐसे व्यक्ति इसकी सूचना संबंधित ग्राम पंचायत को अनिवार्य रूप से देंगे. ऐसे व्यक्तियों की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जरूर कराएं. इसके अलावा मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भी जांच कराई जा सकती है. जिनमें कोरोना के संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. वे जिस तारीख से शहर में पहुंचे हैं. उस तारीख से 14 दिन तक खुद को होम आईसोलेशन में रखें. यदि ऐसे व्यक्तियों के अंदर कोरोना संक्रमण से संबंधित कोई लक्षण हैं, तो तत्काल ऐसे व्यक्तियों को जांच के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भेजें.