राजनांदगांव :खैरागढ़ क्षेत्र में समय-असमय बारिश और धूप-छांव के बीच बदलते मौसम ने सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी से हालात चिंताजनक हैं. गौरतलब है कि बदलते मौसम से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसका कारण रूक-रूक कर हो रही बारिश है.
हाल के दिनों में बारिश होने के बाद अचानक धूप निकलने और घनी बदली के बीच मौसम में परिवर्तन होने से उमस बढ़ गई है. जिससे लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. यही कारण है कि वर्तमान में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
कोविड 19 से जुड़े गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
लोग मास्क की अनिवार्यता और हाथों को लगातार साफ रखने जैसे उपाय नहीं कर रहे हैं. वहीं नजदीकी बढ़ाकर मिलने और भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से भी लोग बचने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण कोरोना टेस्ट के दौरान अधिकांश लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. बदलते मौसम की वजह से पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अगस्त से सितंबर तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या अप्रैल, मई, जून और जुलाई महीने में मिले मरीजों की संख्या के बराबर पहुंचने वाली है.
यह है बड़ी परेशानी