राजनांदगांव : राज्य सरकार ने जहां कोरोना वायरस को लेकर शैक्षणिक संस्थान बंद करने, सामूहिक आयोजन, यहां तक की कई परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी है. इसके बाद भी एक प्राइवेट मॉल में रोजाना सैकड़ों की भीड़ बिना सुरक्षा के इकट्ठा हो रही है.
कोरोना को लेकर लापरवाही, मॉल में इकट्ठा हो रही सैकड़ों की भीड़ - rajnandgaon today news
कोरोना वायरस को लेकर देश-प्रदेश में अलर्ट जारी है, लेकिन राजनांदगांव के एक प्राइवेट मॉल में अब भी लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो रही है.
राज्य शासन ने जहां एक ओर 13 मार्च से 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया है. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्रों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सरकार ने शॉपिंग मॉल में हो रही भीड़ को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.
मॉल संचालक भी बेफिक्र
माल के संचालक ने जहां अपने स्टॉफ के लिए सावधानी बरतते हुए उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी है, जिस पर अमल भी हो रहा है. इसके अलावा उन्हें सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जो लोग मॉल में पहुंच रहे हैं उन्हें न तो सैनिटाइजर दिया जा रहा है और न ही मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा संचालक बड़ी संख्या में मॉल में भीड़ इकट्ठा होने के बाद भी इलाके को सैनिटाइज नहीं कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ETV भारत की टीम ने मॉल के प्रबंधक से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए बात करने से इंकार कर दिया कि मीडिया से बात करने के लिए उन्हें उच्च अधिकारियों से इजाजत लेनी होगी.