छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: गर्मी में खारा पानी पीकर कैसे जिएंगे यहां के लोग - rajnandgaon news

राजनांदगांव में गर्मी के मौसम में ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

पैकेज

By

Published : Mar 18, 2019, 9:01 PM IST

राजनांदगांव: गर्मी की आहट हो गई है और पारा धीरे-धीरे बढ़ेगा, ऐसे में डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम कोपेडीह में रहने वाले लोगों के सामने प्यास बुझाना सबसे बड़ी परेशानी है. यहां रहने वाले लोग इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
पिछले 8 माह से नल जल योजना के तहत वार्ड में की जाने वाली पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को हैंडपंप का गंदा पानी पीकर जीवन गुजारना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर से शिकायत की है. कलेक्टर ने उन्हें पेयजल की समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो


कोपेडीह ग्राम के वार्ड क्रमांक 8 में पिछले आठ माह से पेयजल संकट बना हुआ है. इसके पीछे कारण यह है कि गांव में बिछाई गई पाइप लाइन से वार्ड के लोगों को पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है. इस मामले को लेकर के ग्रामीणों ने कई बार सरपंच एवं सचिव से शिकायत की लेकिन अब तक के कोई हल नहीं निकला है.

हैंडपंप का पानी पीने मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले 8 माह से हैंडपंप से निकलने वाले आयरन युक्त पानी पीकर ही जिंदगी गुजार रहे हैं. इससे गांव के लोगों की सेहत तो खराब हो ही रही है. वहीं बच्चों पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है. कई लोगों के शरीर पर हड्डियां गलने की भी शिकायतें सामने आ चुकी हैं. इसके बाद भी अब तक प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया है.

जांच के लिए लिया जाएगा सैंपल
जनदर्शन में मामले की शिकायत होते ही कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारियों को पानी का सैंपल लेकर के शनिवार तक जांच रिपोर्ट देने की बात कही है. इसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर कहा कि पेयजल समस्या को लेकर के तत्काल निराकरण के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं पानी की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद समस्या का स्थाई हल निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details