राजनांदगांव: गर्मी की आहट हो गई है और पारा धीरे-धीरे बढ़ेगा, ऐसे में डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम कोपेडीह में रहने वाले लोगों के सामने प्यास बुझाना सबसे बड़ी परेशानी है. यहां रहने वाले लोग इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
पिछले 8 माह से नल जल योजना के तहत वार्ड में की जाने वाली पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को हैंडपंप का गंदा पानी पीकर जीवन गुजारना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर से शिकायत की है. कलेक्टर ने उन्हें पेयजल की समस्या जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.
कोपेडीह ग्राम के वार्ड क्रमांक 8 में पिछले आठ माह से पेयजल संकट बना हुआ है. इसके पीछे कारण यह है कि गांव में बिछाई गई पाइप लाइन से वार्ड के लोगों को पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है. इस मामले को लेकर के ग्रामीणों ने कई बार सरपंच एवं सचिव से शिकायत की लेकिन अब तक के कोई हल नहीं निकला है.