छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ के पेंड्रीकला गांव को किया गया सैनिटाइज - कोरोना

राजनांदगांव के खैरागढ़ में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ग्रामीण इलाकों को सैनिटाइज किया गया. सरपंच धनवा साहू ने पेंड्रीकला गांव को सैनिटाइज कराया है. सरपंच ने ग्रामीणों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी अपील की है.

Pendricala village was sanitized in rajnandgaon
पेंड्रीकला गांव को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 30, 2021, 5:46 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:ग्रामीण अंचलों में लागातर बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावधानी बरती जा रही है. शुक्रवार को पेंड्रीकला के कई चौक-चौराहों सहित पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया. गांव को सैनिटाइज किए जाने को लेकर सरपंच धनवा साहू ने बताया कि, विगत एक सप्ताह से गांव में चार-पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है.

ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सरपंच धनवा साहू ने, ग्रामीणों से मास्क लगाने और बार-बार साबुन से धोने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांव को सैनिटाइज किए जाने के बाद भी ग्रामीणों को सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. सरपंच ने कहा कि हाथों को बार-बार साबुन से धोने, सैनिटाइज करने और शारीरिक दूरी बनाएं रखने की जरूरत है. कोरोना के लक्षण होने पर जल्द से जल्द सिविल अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच कराने की सलाह दी.

कोरोना से पिता को खोया, खुद बीमार रहे, अब अपने खर्च पर सैनिटाइज कर रहे शहर

50 से अधिक पात्र ग्रामीणों ने नहीं लगवाया टीका

सरपंच धनवा साहू ने बताया कि अब भी गांव में कई लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए शिविर लगाया गया है. लेकिन जागरुकता के अभाव में लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया. अब भी गांव में करीब 50 पात्र लोगों का टीका लगना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details