छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कंप्लीट लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना - one day complete lockdown

राजनादंगांव में राज्य शासन के निर्देश के अनुसार कंप्लीट लॉकडाउन जारी किया गया है, बावजूद इसके लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानें खोलने पर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है.

Penalty from shopkeepers for violation of complete lockdown in Rajnandgaon
दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

By

Published : Jun 5, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:25 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव को लेकर शासन स्तर पर तरह-तरह की कोशिशें की जा रही है. राज्य शासन ने नगरीय क्षेत्रों के लिए सप्ताह में एक दिन कंप्लीट लॉकडाउन रखने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में खैरागढ़ विधनसभा के गंडई नगर पंचायत में भी कंप्लीट लॉकडाउन किया गया.

कंप्लीट लॉकडाउन में नगर पूरी तरह से बंद रहा, यहां तक की सब्जी फल और किराने की दुकान भी बंद रही, हालांकि अतिआवश्यक सेवाओं में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, दवाई दुकान संचालित किया गया. इस बीच कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल रखे थे, जिससे नगर पंचायत ने जुमार्ना वसूला है.

मुनादी होने के बाद भी खुली दुकानें

नगर में कंप्लीट लॉकडाउन के एक दिन पहले ही मुनादी करा दी गई थी. इसके बाद भी नगर के पंडरिया रोड पर एक दुकान सुबह खुली मिली, जिससे 500 रुपए और वार्ड 10 के किराना व्यापारी से भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला गया. निरीक्षण दौरे में राजस्व निरीक्षण छेदी लाल पटेल, शिव सिंह ठाकुर, शत्रुघ्न मारकंडे, रामजी पटेल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें-जूनियर डॉक्टरों की शराब पार्टी केस की जांच के लिए टीम का गठन

जुर्माना वसूलने पर दुकानदार हुए सतर्क

राज्य शासन के आदेश के बाद खैरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र में दुकान खोलने पर जुर्माना वसूला गया. जिसे देखते हुए अब सभी दुकानदार सतर्क हो गए हैं और कंप्लीट लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. बता दें कि जबसे अनलॉक 1 लागू हुआ है तब से कोरोना का खतरा और बढ़ गया है, अब ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details