छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहला में कोरोना संक्रमण रोकथाम के नियमों की अनदेखी, व्यापारियों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई

मोहला इलाके में कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 2200 रुपए की वसूली की गई है.

Penalty action on Merchants
व्यापारियों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई

By

Published : Aug 27, 2020, 4:01 AM IST

राजनांदगांव: मोहला इलाके में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. यहां से आए दिन नए मरीजों की पहचान भी हो रही है. लेकिन यहां लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. मोहला में दुकानदार नियमों को ताक पर रखकर व्यापार चला रहे हैं. बुधवार को कई दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचाव के नियमो की अनदेखी करते हुए देखा गया. प्रशासन ने भी सख्ती बरतते हुए कई दुकानदारों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की अशोक गहलोत की तारीफ, साधा बीजेपी पर निशाना

स्थानीय प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 2200 रुपए की वसूली की है. 8 अगस्त को मोहला में कोरोना विस्फोट होने के बाद से कलेक्टर ने पूरे मोहला ग्राम पंचायत क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए मोहला को लॉकडाउन कर दिया था. बता दें 8 अगस्त से अब तक नगर सहित पूरे मोहला विकासखंड में कोरोना के 90 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है.

व्यापारियों के मांग पर स्थानीय प्रशासन ने लॉकडॉउन में डील देते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति शशर्त दी थी. इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को नगर के दुकानों का औचक निरीक्षण तहसीलदार कुलदीप ठाकुर सहित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने किया. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों के पालन ना करने वालों दुकानदारों पर अर्थदंड लगाए गए. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन में चिंता बढ़ गई है. लगातार लोगों से घरों में रहने और संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए नियमों के पालन करने को कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details