राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह से किए लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, जिससे पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन बच्चों के परिजनों के लिए लॉकडाउन के बीच फीस की वसूली सिरदर्द बन चुका है. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि निजी स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस उनसे वसूल रहे हैं.
स्कूल प्रबंधन की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है और फीस वसूल करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पालक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्यूशन फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूल पूरी फीस वसूल रहे हैं, जो कि गलत है.
निजी स्कूल पर पूरी फीस लेने का आरोप
बीते दिनों प्राइवेट स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था, जिसके बाद से प्राइवेट स्कूलों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभिभावकों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश जारी करने के बाद निजी स्कूल उनसे अब मोटी फीस वसूल रहे हैं.
पढ़ें:अभिभावकों का आरोप, ट्यूशन फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूल वसूल रहे मोटी रकम