राजनांदगांव:राजनांदगांव जिले में मोहला ब्लॉक के पानाबरस क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथियों के दल के सक्रिय होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हाथियों ने बीते गुरुवार के दिन भैंसबोड़ गांव के दो ग्रामीणों को कुचल कर मार दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. वन विभाग की टीम गांव में कैंप लगाया है ताकि हाथियों को वहां से खदेड़ा जा सके. ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने के लिए वन विभाग अपील की है.
यह भी पढ़ें:Koriya Elephant attack: कोरिया में 10 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात
पानाबरस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण दहशत में:हाथियों के क्षेत्र में लगातार मौजूदगी से पानाबरस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. दहशत के साए में जीने मजबूर है. लगातार इस क्षेत्र में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण दहल उठे हैं. हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में घूम रहा है. हाथियों ने अब उत्पात मचाना भी शुरू कर दिया है. बीते गुरुवार के दिन 2 ग्रामीणों की मौत ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है.
हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचला: हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचल कर मार दिया है. वही हाथियों ने फसलों के साथ-साथ अब घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही घरों को भी तोड़ रहे हैं. इससे ग्रामीण रात जगने को मजबूर हैं. हाथियों का दल लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहा है. लोगों की फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है.
घरों को पहुंचाया नुकसान:हाथियों ने चार घरों को नुकसान पहुंचाया है. उसके बाद राजा डेरा के आश्रित ग्राम जंगल डेरा की ओर आगे बढ़ गए हैं. हाथियों का झुंड लगातार इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. वहीं वन विभाग लोगों को हिदायत देने में लगा हुआ है.