डोंगरगांव:छुरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जोंधरा के सचिव की कार्यशैली का मामला अब और भी गरमाने लगा है. ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और ग्राम के मुखिया और ग्रामीण सचिव को हटाने की मांग कर रहे हैं. मांग नहीं मानने पर आंदोलन व तालाबंदी तक की चेतावनी भी दी गई है.
ग्राम पंचायत में आये दिन अनुपस्थित रहने वाले सचिव ने विभिन्न मदों की राशि को अपने निजी उपयोग के लिए रख लिया है. जबकि यह राशि मजदूरों के मजदूरी के लिए थी. ऐसे ही कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी आंदोलन का मूड बना रहे हैं.
सचिव की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान
दरअसल जोंधरा सचिव मनसुखलाल ठाकुर की कार्य प्रणाली व उसके संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सचिव अपना रवैय्या नहीं बदलते हैं, तो उन्हें यहां से हटा दिया जाये. इस बात की शिकायत जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मामले में कोई भी कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझ रहे है. जिसके बाद अब गांव में राजनीति शुरू हो गई है.इस संबंध में सरपंच सुरेन्द्र मेश्राम ने बताया कि सचिव के पंचायत में कई-कई दिनों तक नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं.गांव के कई विकास कार्य लंबित पड़े है.