राजनांदगांव: संस्कारधानी राजनांदगांव में भी उज्जैन की तर्ज पर महाकाल राजा चंद्रमोलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा शहर में बड़े धूमधाम से निकाली गई. सावन के द्वितीय सोमवार को आज शहर के काली माई मंदिर भरकापारा से गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ यह पालकी यात्रा (palki yatra of Mahakal in Rajnandgaon) निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भक्तिगीतों में झूमते हुए नजर आए. यह पालकी यात्रा काली माई मंदिर भरकापारा से अग्रसेन भवन,आजाद चौक,सिनेमा लाइन होते हुए शहर के अन्य मार्गो से होते हुए गुजरी और कुआं चौक में समाप्त हुई.
राजनांदगांव में भी निकली महाकाल की भव्य पालकी यात्रा यह भी पढ़ें:कलयुग का श्रवण कुमार : माता-पिता को कांवड़ पर लेकर यात्रा पर निकला बेटा
उज्जैन की तर्ज पर महाकाल की पालकी यात्रा: महाकाल भक्त नीलू शर्मा ने बताया, "जो भक्त महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन नहीं पहुंच सकते, उन भक्तों के लिए यहां महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जा रही है. ताकि लोग भोलेनाथ का दर्शन कर सकें. इस वर्ष सावन के प्रत्येक सोमवार में यह पालकी यात्रा निकाली जाएगी. वहीं आज दूसरे सोमवार को भी यह पालकी यात्रा निकाली गई है."
उज्जैन की तर्ज पर राजनांदगांव संस्कारधानी में भी पालकी यात्रा समिति के द्वारा महाकाल की पालकी यात्रा (palki yatra of Mahakal) निकाली गई. महाकाल की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा निकली. पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और महाकाल के भव्य रुप का दर्शन किया.