राजनांदगांव: आज से पूरे प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. जिले में लगभग 19,698 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. जिसके लिए 96 धान खरीदी केंद्रों में कुल 436 किसानों को टोकन जारी किया गया है. वहीं नेता और मंत्री आचार संहिता लगने के कारण धान खरीदी केंद्र नहीं पहुंच सके. जिसके चलते समिति सदस्यों और किसानों ने पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की है
दिवाली के बाद धान खरीदी में आएगी तेजी: राजनांदगांव में एक लाख 30 हजार से अधिक किसान समर्थन मूल्य पर 64 लाख क्विंटल धान का बेचेंगे. किसान प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान बेच सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. राजनांदगांव में अभी हरूना धान ही पक कर तैयार हो पाया है. बाकी धान की फसलें दिवाली तक पक जाएंगी. दिवाली के बाद ही जिले के किसान खेत से सीधे सोसाइटी में धान बेचने पहुंचेंगे. धान खरीदी केन्द्रों में अब तक बायोमेट्रिक मशीन नहीं पहुंच पाई है. जिसके चलते ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन जारी किया जा रहा है.