छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में होम डिलीवरी के नाम पर लोगों से किया जा रहा ओवर चार्ज - राजनांदगांव में फल-सब्जियों के दाम बढ़े

राजनांदगांव में लॉकडाउन (Lockdown in Rajnandgaon) के कारण जिला प्रशासन ने फल और आवश्यक सामान होम डीलिवरी करने के आदेश दिये हैं. वहीं होम डिलवरी से बिक्री में बड़े पैमाने पर मनमानी की शिकायत सामने आ रही है. खैरागढ़ में सेब और अनार 300 से 400 रुपये किलो बिक रहा. संतरा और मौसंबी की कीमत 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

public Buying fruits
फल खरीदते लोग

By

Published : Apr 19, 2021, 7:18 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:लॉकडाउन में मौसमी फलों की होम डिलवरी के नाम पर ग्राहकों से ओवर चार्ज किया जा रहा है. दो दिन पहले यहां होम फलों और सब्जियों की होम डिलीवरी को लेकर आदेश जारी किया गया था. आदेश के बाद खैरागढ़ में कुछ फल और किराना व्यापारी मनमानी कर रहे हैं. खैरागढ़ में सेब और अनार 300 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं आलू 40 से 50 और प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. जो व्यापारी सामान स्टॉक करके रखे थे. वे ही अब अधिक दामों पर बेच रहे हैं.

नारायणपुर जिले में 19 से 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

लगातार बढ़ रही महंगाई
ग्राहकों ने बताया कि फल के दामों में जरूरत से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. लॉकडाउन में रोजगार बंद हो जाने के कारण आमदनी नहीं हो रही है. ऊपर से सामानों की कीमतें आसमान पर है. ऐसे में फल खरीदना अब सपने जैसे लगने लगा है. बीमारी और कमजोरी से जूझ रहे लोगों को फल खाना जरूरी है. ऐसे में फलों की होम डिलीवरी शुरू होने के बाद फलों के दाम में दोगुनी से भी अधिक की वृद्धि कर दी गई हैं.

रायपुर: सभी जिलों से लगने वाले अंतर्राज्यीय बॉर्डर होंगे सील

फलों-सब्जियों के दामों पर नजर

सामान दाम (प्रति किलो रुपये में)
सेब 300-400
अनार 300-400
संतरा और मौसंबी 300
तरबूज 100
केला 60 से 80
प्याज 50 से 60
आलू 40 से 50
अनानास 100 रुपये नग

ABOUT THE AUTHOR

...view details