राजनांदगांव/डोंगरगांव: शहर का शासकीय प्राथमिक शाला अंग्रेजी मीडियम का सबसे पुराना स्कूल माना जाता है. इस स्कूल में पहली बार कलरव नाम से बाल मेले का आयोजन किया गया है. सरकारी स्कूल का यह सफल आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है.शासकीय स्कूलों में ऐसे आयोजन कम होते हैं. इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद स्कूल ने 'कलरव' का आयोजन किया. जिसमें स्कूल में अब तक जिन शिक्षकों ने सेवा दी और जिन लोगों ने यहां पहले पढ़ाई की उन्हें आमंत्रित किया गया था.
स्कूली बच्चों ने सांसकृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अकादमिक विषयों पर मॉडल बनाए. स्कूल प्रबंधन ने तरह-तरह के गेम जोन तैयार किए. शहर के सभी प्रतिष्ठित संस्थाओं को कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया. पूर्व छात्रों ने परिवार सहित कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया. यादों को बनाए रखने के लिए ही सेल्फी पांइट का भी इंतजाम किया गया था.
इस तरह का आयोजन बच्चों के लिए शिक्षाप्रद
प्रधानपाठक पवन ठाकुर ने बताया कि, लगातार बढ़ते निजी स्कूल और निजी स्कूल की ओर लोगों के रूझान सरकारी स्कूलों की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साल-दर-साल स्कूल में बच्चों के दाखिला लेने की संख्या में गिरावट आई है. ऐसे आयोजन बच्चों और अभिभावकों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.