राजनांदगांव :कांग्रेस अपने आपको आने वाले चुनाव से पहले फिर से तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है. राजनांदगांव कांग्रेस (Rajnandgaon District Congress) भी कमर कस चुकी है. राजनांदगांव में नव संकल्प शिविर रखा गया. यह शिविर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि चर्चा के सभी बिंदु राष्ट्रीय स्तर से ही भेजे गए हैं. शिविर में जिले के चारों कांग्रेस विधायक समेत कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जानिए कहां बनी केंद्र सरकार का विरोध करने की रणनीति ? - District Level Nav Sankalp Camp
राजनांदगांव में कांग्रेस ने नव संकल्प शिविर का आयोजन (Organized Nav Sankalp camp in Rajnandgaon) किया. इस शिविर में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.
शिविर का उद्देश्य :इस शिविर में 50 वर्ष से कम और अधिक उम्र वाले कार्यकर्ताओं की बराबर हिस्सेदारी , आने वाले विधानसभा, लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस 75 किलोमीटर की पदयात्रा की तैयारी कर रही है. इसकी रूपरेखा तैयार करने पर भी काम तेजी से किया जा रहा है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पदम कोठारी (Rajnandgaon District President Padma Kothari) ने बताया कि ''उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जन संकल्प शिविर और रायपुर में हुए संकल्प शिविर की तर्ज पर सभी जिलों में ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.''
केंद्र के खिलाफ भी तैयारी : मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई को कम करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने पर भी चर्चा हुई. इस शिविर में चिंतन के साथ आगामी तैयारियों की रणनीति बनाई गई. शहर के उदयाचल भवन में जिलास्तरीय नव संकल्प शिविर का आयोजन कांग्रेस (District Level Nav Sankalp Camp) ने किया था. जिसमें जिले के कांग्रेस विधायक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कांग्रेस महामंत्री सहित मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.