छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन, 19 जिलों के प्रतिभागियों ने किया पार्टिसिपेट

राजनांदगांव के सेंट पेलोटी इंटरनेशनल स्कूल में 27 से 29 अगस्त तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता (International Sports Day State Level Wushu Competition) आयोजित की गई. जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

wushu competition
वुशू प्रतियोगिता

By

Published : Aug 28, 2021, 10:56 PM IST

राजनांदगांव: किसी भी देश की उन्नति और तरक्की का मूल मंत्र वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्ता को माना जाता है. जिस देश के नागरिक शिक्षित और स्वस्थ होते हैं, वह अपने देश को उन्नति की राह पर ले जाते हैं. जिस तरह शिक्षा के लिए स्वस्थ मन, जरूरी होता है. ठीक उसी तरह स्वस्थ तन के लिए भी खेलकूद आवश्यक होता है. भारत सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी प्रमुखता से महत्व दे रही है. जिसका परिणाम ओलंपिक गेम्स (Olympic Games), कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में देखने को मिलता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भार के खिलाड़ी खेलकूद में भी अपनी पहचान बना रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फिर हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी सहित सभी प्रकार के खेलकूद में भारत के जाबांज खिलाड़ी देश का झंडा बुलंद कर रहे हैं.

12वीं राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन

नाग पंचमी के दिन सागरपारा में कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम

सभी राज्य सरकार अपने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए ब्लॉक, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है. उन्हें राष्ट्र नेतृत्व के लिए तैयार कर रही है. शनिवार को राजनांदगांव के धर्मनगरी स्थित सेंट पेलोटी इंटरनेशनल स्कूल में 27 से 29 अगस्त तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता (International Sports Day State Level Wushu Competition) आयोजित की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 19 जिलों के करीब 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ वुशू संघ (Chhattisgarh Wushu Federation) के तत्वाधान के तहत सीनियर महिला और पुरुष दोनों वर्गो के लिए प्रतियोगिता रखी गई है. जिसमें 45, 48, 52, 56, 60 और 65 किलो वर्ग के खेल शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ वुशु संघ के सचिव डी. कुंडैय्या और डोंगरगढ़ सचिव कपिल जनबन्धु ने बताया कि वुशू कुश्ती और बॉक्सिंग का मिश्रण है. जो कुंफ़ू का ही एक अंग है. उन्होंने बताया कि खेल दिवस के मौके पर संघ के चार खिलाड़ियों तारा साहू, आरती सिंह, भानु प्रताप सिंह और संजय सिंह को राज्य सरकार की ओर से शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार (Pankaj Vikram Award) प्रदान किया जा रहा है.

शनिवार को सीनियर महिला के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसमें 45 किलो में जागृति धीवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं देवंतीन दूसरे स्थान पर रही. दुलारी और बिन्दु तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह 48 किलो में मानसी पहले, निगीता द्वितीय, अंजली दुर्ग और लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में हेड कोच रामप्रसाद पासी, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details