राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड ASI के खाते से 19 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. अंबागढ़ चौकी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड ASI बीएस सलामे के पेंशन खाते को अपडेट करने के नाम पर ठग ने उनसे एक OTP मांगा और देखते ही देखते उनके खाते से 19 लाख रुपये की रकम पार कर दी. मामले की खबर लगते ही रिटायर्ड ASI ने अंबागढ़ चौकी पुलिस ने इसकी शिकायत की है.
अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि ऑनलाइन OTP के जरिए रिटायर्ड ASI से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नाइजीरियन ठग इस तरीके के अपराध को अंजाम देते हैं. जल्दी पुलिस इस मामले में आरोपी तक पहुंच जाएगी.
OTP शेयर नहीं करने की दी हिदायत
इस मामले में TI आशीर्वाद रहटगांवकर ने कहा कि शासकीय कर्मचारी या कोई भी बैंक खाता धारक किसी भी मामले में अपना OTP किसी से शेयर न करें. उन्होंने कहा कि अक्सर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी OTP मांग कर इसी तरीके से खाते में सेंधमारी करते हैं. वहीं साइबर क्राइम के तहत इस तरीके के अपराध को रोकने के लिए जिलेभर में मुहिम चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए लोगों को जागरूक रहना होगा.
पढ़ें:लोन देने के नाम पर 45 हजार की ठगी, बदमाशों के जाल में ऐसे फंसी महिला
बढ़ रहे ऑनलाइन अपराध
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो बिलासपुर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड हैक कर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से महंगे मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कार समेत लगभग 20 लाख का सामान जब्त किया है. वहीं 14 जुलाई को ही रायपुर के गुढ़ियारी इलाके की एक महिला लोन के चक्कर में ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई थी. पीड़िता से लोन की प्रक्रिया के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 45 हजार रुपये लिए गए थे, लेकिन बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच रही है.