छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lockdown: वॉलंटियर के रूप में ड्यूटी कर रहे लिपिक की मौत - ड्यूूटी के दौरान कर्मचारी की मौत

डोंगरगांव में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों को वॉलंटियर बनाया गया है. इसी कड़ी में आज ड्यूटी के दौरान काम करते हुए एक लिपिक की मौत हो गई.

teacher died
मृतक

By

Published : Apr 13, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:29 PM IST

राजनांदगांव: जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने और कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में डोंगरगांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई है. इसी दौरान सोमवार को ड्यूटी पर तैनात एक वॉलंटियर की मौत हो गई.

ड्यूूटी के दौरान कर्मचारी की मौत

वॉलंटियर्स में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. जिसके तहत बैंक, एटीएम, एपीडीए सेंटर में शिक्षकों और बाबू की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान बैंक में ड्यूटी कर रहे वॉलंटियर गेवल साहू को अचानक चक्कर आ गया.

अधिकारियों ने जारी किए जरूरी दिश-निर्देश

इसके बाद अन्य साथी गेवल साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शासकीय हाई स्कूल जंतर में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ था. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है, वहीं शिक्षक वर्ग में घटना को लेकर आक्रोश है. इधर बीएमओ की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

प्रदान की गई अनुग्रह राशि
इस संदर्भ में बीईओ आर एल पात्रे ने बताया कि मृतक के परिजनों को शासन के नियमानुसार तत्काल अग्रेसिया की राशि 50,000 रुपए प्रदान की जा रही है, साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में भी दस्तावेज मृतक के परिजनों को दिए गए.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details