खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन की वजह से टली शादियों के लिए अब केवल एक महीने का मुहुर्त बचा है. इसके बाद आने वाले कई महीनों तक शादी के लिए कोई मुहुर्त नहीं है. जून का महीना खत्म होते ही बारिश का मौसम आ जाएगा. जिसमें शादी के लिए मुहुर्त नहीं है. ऐसे में बचे हुए मुहुर्त में शादी के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन के बीच शादी के लिए परमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
खैरागढ़ एसडीएम कार्यालय में इन दिनों भारी भीड़ जुट रही है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराने के लिए विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक इलाके में सैकड़ों शादियां स्थगित कर दी गई थी. मार्च, अप्रैल और मई महीने में होने वाली शादियां लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई थी. 15 मई के बाद लॉकडाउन में थोड़ी सी छूट मिलने से 15 मई की बाद वाले मुहूर्त में शादियों के लिए लंबी लाइन लगी है.
अबतक आए एक हजार आवेदन