छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: मारपीट से तंग होकर नाबालिग ने की आत्महत्या, साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस - नाबालिग ने की आत्महत्या

डोंगरगांव के मोहगांव में मारपीट से तंग होकर एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों और गवाहों को थाना तलब किया था. थाना प्रभारी केपी मरकाम ने बताया कि पोष्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

one-minor-boy-committed-suicide-in-mohgaon-of-dongargaon
मारपीट से तंग होकर नाबालिग ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 6, 2020, 1:51 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र में मारपीट और दबंगई से त्रस्त होकर एक नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक घटना डोंगरगांव के मोहगांव की है. जहां उमेश कोर्राम से गांव के कुछ दबगों ने मारपीट की. नाबालिग दबंगों से परेशान था, जिसके कारण उमेश ने रविवार-सोमवार की दरम्यिानी पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

मारपीट से तंग होकर नाबालिग ने की आत्महत्या

पति को नागवार गुजरा पत्नी का स्पा सेंटर में काम करना, गला दबा की हत्या फिर शव को पेड़ से लटका दिया

डोंगरगांव पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिक उमेश के माता-पिता नहीं हैं, उसे फोन कॉल लगाने को लेकर बीते रविवार को गांव के तीन लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद नाबालिग घर से गायब हो गया था. उसके नहीं मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. बैठक में पता चला कि नाबािलग ने गलती से गांव में किसी महिला को कॉल कर दिया था. इसके बाद महिला के परिजनों ने नाबालिग के साथ मारपीट की.

नाकाम पुलिस: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक महिला की लाश, 16 महीने में दूसरी वारदात

साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों और गवाहों को थाना तलब किया था. जहां मृतक उमेश के भाई टारजन सिंह और मृतक के साथ हुए मारपीट की घटना के दौरान उपस्थित चश्मदीद थाना पहुंचे. इस दौरान चश्मदीद ने बताया कि उमेश से तीन व्यक्तियों ने मारपीट की थी, जिसपर परिजनों ने हत्या की आशंका और आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी केपी मरकाम ने बताया कि पोष्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details