राजनांदगांव: नागपुर से दुर्ग जा रही एक कार अचानक पर्रीनाला के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार युवक को काफी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग निवासी कुलदीप नागपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था. इस दौरान पार्रीनाला के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिससे कुलदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के बाद कुलदीप को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त युवक महाराष्ट्र के नागपुर से वापस दुर्ग आ रहा था और नागपुर फिलहाल रेड जोन में है. वहीं युवक की कोराना जांच की गई है या नहीं यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि दुर्घटना के बाद युवक काे सामान्य वार्ड में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. नागपुर से तीन सौ से अधिक केस आ चुके हैं. युवक को सामान्य वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखना खतरनाक साबित हाे सकता है. फिलहाल राहत देने वाली खबर यह है कि युवक खतरे से बाहर है.