डोंगरगांव: नगर से सटे बरगांव एनीकट में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. बात दें कि वर्तमान में ऊपरी क्षेत्र से पानी का आवक बना हुआ है, जिसके चलते बैराज से पानी छोड़ा गया था और सभी एनीकट ओवरफ्लो चल रहे हैं, ऐसे में इन स्थानों में नहाना या उसे पार करना खतरे से खाली नहीं है.
शहर के समीपस्थ बरगांव एनीकट में शुक्रवार शाम नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक की मौत की नदी में डूबने से हो गई है. युवक की पता तलाशी की जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये तीनों युवक डोंगरगांव की ओर से एनीकट को पार कर बरगांव की ओर किनारे पर नहा रहे थे. अनंतवीर सिंह किसी काम के सिलसिले में राजनांदगांव से डोंगरगांव आया था, जिसके बाद शाम पांच बजे बरगांव एनीकट अपने मित्रों के साथ नहाने पहुंचा था, तभी नदी की गहराई में पहुंच गया और वहां से लापता हो गया.