राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर लखोली निवासी 93 साल के बुजुर्ग सुनहरी लाल यादव की सोमवार को मौत हो गई. शहर में यह दूसरा मामला है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मौत हुई है. इसके पहले सुनहरी लाल यादव के पुत्र संतोष यादव की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. शहर में संक्रमण से दूसरी मौत के बाद लोगों में अब दहशत का माहौल है.
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लखोली निवासी 30 वर्षीय संतोष यादव पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनकी मौत के 2 दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आते ही लोगों में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ विभाग ने युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भी भेजा था. जहां संतोष के पिता सुनहरी लाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग सुनहरी लाल का इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन सोमवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिससे उनकी मौत हो गई.
कोरोना टेस्ट में गड़बड़झाला, सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आई निगेटिव